Bal Kavita: सबकी करो मदद

New Update
Minni and her team

सबकी करो मदद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सबकी करो मदद मिन्नी ये कहती है,
अच्छी आदतें हमको अच्छा बनाती हैं।

हमेशा सबके बारे में अच्छा ही सोचना,
attitude को हमेशा तुम अपने से दूर रखना।

झूठी बातों को कभी स्वीकार नहीं करना,
अच्छी राहों पर हमेशा ही चलना।

सबकी करो मदद मिन्नी ये कहती है,
अच्छी आदतें हमको अच्छा बनाती हैं।

ट्रैफिक के नियमों का पालन तुम करना,
रेड ग्रीन येलो सिग्नल को फॉलो करना।

हमेशा ज़ेब्रा क्रोसिंग से रास्ता पार करना,
एक्सीडेंट किसी का हो तो उनकी हेल्प करना।

सबकी करो मदद मिन्नी ये कहती है,
अच्छी आदतें हमको अच्छा बनाती हैं।

अपने से बड़ों का आदर हमेशा करना,
हमेशा बड़ों से आदर से बात करना।

अपनी खुशियों में सबको शामिल करना,
अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाना।

सबकी करो मदद मिन्नी ये कहती है,
अच्छी आदतें हमको अच्छा बनाती हैं।

 lotpot-latest-issue | manoranjak-bal-kavita | bachchon-ki-kavita | लोटपोट | baal-kvitaa | bccon-kii-kvitaa | bccon-kii-mnornjk-khaaniyaan

यह भी पढ़ें:-

Bal Kavita: मिन्नी और टीम के मैनर्स

Bal Kavita: पेड़ है इसका नाम

Bal Kavita: बच्चों चलो चाँद पर जाएँ

Bal Kavita: बिना पैसों की सैर