/lotpot/media/media_files/t6ataV6Mh8t87A6BeCPh.jpg)
मिन्नी और टीम के मैनर्स
आओ सब फॉलो करते है,
मिन्नी और टीम के मैनर्स
सब के दिल मे बनाये कैसे अपना सॉफ्ट कॉर्नर्स
आओ सब फॉलो करते है,
मिन्नी और टीम के मैनर्स।
कोई तुम्हे कोई चीज दे तो दिल से कहना थैंक्यू,
कोई बात ना करे तो कहो i want to talk to you,
गलती अगर तुमसे हो तो कहना i am सॉरी,
है गर कोई दुखी तो कहना don't वरी,
आओ सब फॉलो करते है,
मिन्नी और टीम के मैनर्स।
खाना खाते वक्त बात कभी नही तुम करना,
सच्ची बात कहने से कभी नही तुम डरना,
मम्मी और पापा को रोज प्रणाम तुम करना,
छोटो का खयाल रखना बड़ो का आदर करना,
आओ सब फॉलो करते है,
मिन्नी और टीम के मैनर्स।
दोस्तो की पढ़ाई में हमेशा मदद करना,
वक्त पर स्कूल जाना बात टीचर की सुनना,
घर पर आए महेमान स्वागत तुम करना,
भाई और बहन से कभी नही झगड़ना,
आओ सब फॉलो करते है,
मिन्नी और टीम के मैनर्स।
lotpot-latest-issue | manoranjak-bal-kavita | bal-kavita | baal-kvitaa | bccon-kii-kvitaa | लोटपोट | bccon-kii-mnornjk-kvitaa