मेरा तोता सबसे प्यारा मेरा तोता सबसे प्यारा- तोता न केवल एक खूबसूरत पक्षी है, बल्कि यह बच्चों का सबसे प्यारा साथी भी है। इसकी चंचलता और चतुराई इसे खास बनाती है। यह कविता बच्चों को तोते की विशेषताओं और उसके By Lotpot 21 Sep 2024 in Poem New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 मेरा तोता सबसे प्यारा- तोता न केवल एक खूबसूरत पक्षी है, बल्कि यह बच्चों का सबसे प्यारा साथी भी है। इसकी चंचलता और चतुराई इसे खास बनाती है। यह कविता बच्चों को तोते की विशेषताओं और उसके प्रति प्यार को दर्शाती है, जिससे उन्हें पक्षियों के प्रति प्रेम और देखभाल का अहसास होता है। मेरा तोता सबसे प्यारा,उड़ता है वो आसमान का सितारा।हरा-भरा रंग, चोंच लाल,देखकर सब हो जाते हैं कमाल। कभी चहकता, कभी गुनगुनाता,साथ मेरे हर पल वो आता।बातें करना उसकी खास बात,सुनकर सबको होती है खुशी की सौगात। बगीचे में जब वो उड़ता है,फूलों में खेलकर किलकता है।कभी दाना चुनता, कभी कूदता,मेरे संग वो हर पल खुश रहता। जब वो बोलता, सबको भाता,तोते की आवाज़ हर दिल को छू जाता।"क्या हाल है?" पूछता हर बार,सच्चा दोस्त है मेरा तोता यार। तोता मेरी खुशियों का राज है,हर दिन वो बनाता है नए साज है।उसके बिना अधूरी सी लगती,मेरी जिंदगी में वो रंग भरती। आओ सब मिलकर मानें,तोते की इस दोस्ती को पहचानें।प्यार और खुशी का ये प्यारा सफर,मेरा तोता है सबसे प्यारा सफर। ये बाल कविता भी पढ़ें आपको पसंद आएगी बाल कविता : जंगल की शांतिभाई चारा: प्यार और मिलन की मिठासबाल कविता : मोर का नृत्यबाल कविता : नेक कामों की उमंग #poem #bachchon ki hindi poem #bachon ki hindi poem #bachon ki hindi poems You May Also like Read the Next Article