मुर्गे का घमंड और एक सीखभरी कहानी
बहुत समय पहले की बात है, एक छोटे से गांव में कई मुर्गे और मुर्गियां रहते थे। ये सभी मुर्गे सुबह-सुबह जोर-जोर से बांग देकर गांववालों को जगाते थे, जिससे लोग समय पर अपने काम पर लग जाते थे। गांव में हर किसी को इन मुर्गों की बांग की आदत हो गई थी।