सात वर्ष की उम्र में बेन मिलर ने दुनिया को प्रेम और दया का अजब मिसाल दी
बच्चों को यदी बचपन से ही दया और अच्छाई का पाठ पढ़ाया जाए तो वे दुनिया को सिखा सकते हैं कि इंसानियत से जीना किसे कहते हैं। यू एस के बॉएस इदाहो का रहने वाला एक सात साल का बच्चा, बेन मिलर एक दिन अपने दादी के साथ इदाहो ह्यूमन सोसाइटी में लावारिस पशु आश्रम घूमने गया था। दरअसल इस बच्चे को उसका परिवार शुरू से ही सबके प्रति प्रेम और दया भावना रखने की प्रेरणा देते रहें हैं।