Jungle World: 16 करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख जीव थे डायनासोर
डायनासोर जिसका अर्थ यूनानी भाषा में बड़ी छिपकली होता है लगभग 16 करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख स्थलीय कशेरुकी (Vertebrate) जीव थे। वह ट्राइएसिक काल के अंत से लेकर क्रीटेशियस काल के अंत तक अस्तित्व में रहे।