Moral Story: शांत बनो

एक व्यक्ति ने अखबार में स्पोर्ट्स कार के सम्बन्ध में विज्ञापन पढ़ा। यह कार केवल 3 हज़ार मील ही चली थी। विज्ञापन में शेखी बघारी गई थीः ‘‘बिल्कुल नई जैसी, जैसे अभी-अभी तैयार होकर आई हो। कीमत 750 डालर।’’

New Update
husband and wife cartoon image

शांत बनो

Moral Story शांत बनो:- एक व्यक्ति ने अखबार में स्पोर्ट्स कार के सम्बन्ध में विज्ञापन पढ़ा। यह कार केवल 3 हज़ार मील ही चली थी। विज्ञापन में शेखी बघारी गई थीः ‘‘बिल्कुल नई जैसी, जैसे अभी-अभी तैयार होकर आई हो। कीमत 750 डालर।’’ व्यक्ति अपने आप पर हंसा और बोला ‘‘देखो अखबारों का हाल। आज फिर कितनी बड़ी गलती है।’’ उसके दिमाग में था कि प्रूफ की गलती के कारण संख्या का आखिरी सिफर गायब हो गया है। लेकिन फिर भी उसने विज्ञापन में दिए हुए नम्बर पर फोन घुमाया और फोन उठाने वाली महिला से कार के बारे में पूछाः ‘‘क्या सचमुच यह कार ब्रांड न्यू है?’’ वह बोली ‘‘हां।’’ व्यक्ति ने फिर पूछा, ‘‘क्या केवल 3 हज़ार मील ही चली है?’’ आगे से फिर हां में उत्तर आया। व्यक्ति ने फिर पूछा, ‘‘कीमत?’’ महिला ने उत्तर दिया, ‘‘750 डालर।’’ (Moral Stories | Stories)

व्यक्ति से रहा न गया और बरबस पूछ बैठा, ‘‘महोदया, कार में क्या कोई गड़बड़ है?’’ महिला ने उत्तर दिया, ‘‘ कार में कोई गड़बड़ नहीं है। आप फोन करने वाले पहले व्यक्ति हैं, मुझे लगता है कि हमारे विज्ञापन पर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा।’’

व्यक्ति ने खुद जाकर कार का निरीक्षण करने का फैसला किया। महिला ने उसे टेस्ट ड्राइव करने की अनुमति दे दी। कार एकदम ठीक थी और बिल्कुल ठीकठाक चल रही थी। व्यक्ति को अपनी खुशनसीबी पर विश्वास नहीं हो रहा था। (Moral Stories | Stories)

महिला ने आग्रहपूर्वक उसे कहा ‘‘केवल 750 डालर में यह कार आपकी...

wife and husband cartoon image

महिला ने आग्रहपूर्वक उसे कहा ‘‘केवल 750 डालर में यह कार आपकी हो सकती है। शर्त केवल एक ही है कि 750 डालर मुझे अभी चाहिए और मैं चाहती हूँ कि आप इसमें बैठकर अभी चले जाएं ताकि मैं दोबारा आपके दर्शन न कर सकूं। 

व्यक्ति ने पैसे अदा किए और चााबियां ले लीं। लेकिन यह पूछने से खुद को रोक न सका ‘‘महोदया, कृपया मुझे यह बताएं कि आप बहुत आसानी से इस कार को 30 हजार डालर में बेच सकती थीं। मैं जानना चाहता हूँ कि रहस्य क्या है?’’ (Moral Stories | Stories)

महिला ने उसे अपनी कहानी यूँ सुनाई ‘‘मैंने शादी की 40 वीं वर्षगांठ पर यह कार अपने पति के लिए खरीदी थी, 2 सप्ताह पूर्व वह मुझे अकेला छोड़कर अपने दोस्तों के साथ मछलियां पकड़ने के लिए गए। गत सप्ताह मुझे उनका फोन आया और उन्होंने कहा ‘मुझे पैसे की ज़रूरत है कार बेच दो और कुछ पैसे भेजो।’ मैंने वैसा ही किया है। 

हम दोनों इस कहानी पर खूब खिलखिला कर हंसे और फिर मेरे मित्र ने पूछा ‘‘ बाॅब, इस कहानी के माध्यम से तुम मुझे क्या बताने का प्रयास कर रहे हो?’’ (Moral Stories | Stories)

happyt man cartoon image

‘‘मैं यह बता रहा हूँ कि तुम भी उस महिला जैसे ही हो। वह पति पर खीझी हुई थी और इस प्रक्रिया में उसने कार मिट्टी के मोल बेच दी जो उन दोनों को प्रिय थी।’’ (Moral Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-hindi-stories | short-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | बाल कहानी | chottii-hindii-khaanii

यह भी पढ़ें:-

Moral Story: गुरूकर्म

Moral Story: ईर्ष्या का फल

Moral Story: किस्सा नसीरूद्दीन का

Moral Story: स्वार्थी आदमी

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Bal kahania #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #Short Hindi Stories #short stories