Moral Story: नरमदिल राजकुमार

एक समय की बात है एक राजा था। उसकी एक बेटी थी जिसका नाम था मीरा। मीरा की छोटी उम्र में ही उसकी माँ की मौत हो गई थी। जिसके कारण उसके पिता को ही उसका पालन-पोषण करना पड़ा।

New Update
King with three prince cartoon image

नरमदिल राजकुमार

Moral Story नरमदिल राजकुमार:- एक समय की बात है एक राजा था। उसकी एक बेटी थी जिसका नाम था मीरा। मीरा की छोटी उम्र में ही उसकी माँ की मौत हो गई थी। जिसके कारण उसके पिता को ही उसका पालन-पोषण करना पड़ा। राजा चाहता था की उसकी पुत्री का विवाह किसी शहजादे के साथ हो जो ज्यादा समझदार हो और जो उसकी पुत्री का ख्याल अच्छे तरीके से रख सके। यह सोचकर कई देशों के राजकुमारों को महल में बुलाया ताकि वे अपनी पुत्री के लिए एक योग्य वर ढूंढ सकें। (Moral Stories | Stories)

बहुत सारे देशों के राजकुमार राजा के दरबार में पहुंचे, राजा ने उनकी खूब सेवा की और बाद में उनसे कई तरह के प्रश्न भी पूछे। अंत में राजा ने उन सभी राजकुमारों में से तीन राजकुमार चुने। अब वो इन तीनो राजकुमारों में से किसी एक को अपनी पुत्री के लिए चुनना चाहते थे। राजा ने तीनो राजकुमारों को अपने देश लौटने के लिए कहा और दो महीनों के बाद उनकी पुत्री के लिए कोई खास तोहफा लेकर आने के लिए कहा। जो तोहफा खास होगा मैं अपनी पुत्री का विवाह उससे ही करूंगा। 

King with three prince cartoon image

तीनो राजकुमार अपने अपने देश वापिस लौट गए आखिरकार एक दिन, वो दिन भी आ गया जब उन तीनों राजकुमारों को राजा के पास तोहफा लेकर जाना था और तीनों राजा के दरबार में अपना अपना तोहफा लेकर पहुंचे। राजा ने पहले राजकुमार से पूछा के वो राजकुमारी के लिए कया तोहफा लेकर आया है उसने कीमती तलवार निकाली और राजा को भेंट कर दी इस तलवार पर हीरे जड़े हुए थे। राजा ने तलवार लेकर राजकुमार से पूछा इस तलवार की कोई खासियत, तब राजकुमार ने बोला जो भी इस तलवार से युद्ध करेगा वो कभी नहीं हारेगा। (Moral Stories | Stories)

अब राजा ने दूसरे राजकुमार से पूछा कि वो क्या तोहफा लेकर आया है दूसरे राजकुमार ने राजा के सामने हीरों और मोतियों से भरी...

अब राजा ने दूसरे राजकुमार से पूछा कि वो क्या तोहफा लेकर आया है दूसरे राजकुमार ने राजा के सामने हीरों और मोतियों से भरी एक सोने की थाली लाकर रख दी और कहा महाराज मैं यह हीरे और मोती राजकुमारी के लिए लेकर आया हूं, राजा ने पूछा इस थाली में कोई खास बात, राजकुमार ने कहा अगर कोई इस थाली के सामने अपना चेहरा करके इससे कोई चीज मांगेगा तो उसकी वो ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। अब दोनों राजकुमारों के तोहफे बहुत कीमती थे और राजा के लिए राजकुमार चुनना आसान नहीं था। (Moral Stories | Stories)

अब राजा ने तीसरे राजकुमार से कहा अब तुम अपना तोहफा पेश करो तीसरा राजकुमार राजा के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बोला महाराज में राजकुमारी के लिए कोई तोहफा नहीं लेकर आया हूं मुझे कोई चीज खरीदने का मौका ही नहीं मिला। राजा को गुस्सा आ गया और उसने राजकुमार से पूछा आखिर वो कौन सा कारण था की तुम राजकुमारी के लिए कोई तोहफा नहीं लेकर आ सके। (Moral Stories | Stories)

King with three prince cartoon image

महाराज जब दो महीने पहले मैं अपने देश वापिस लौट रहा था तो मुझे रास्ते में एक बीमार आदमी दिखाई दिया उसे बहुत पीड़ा हो रही थी वो पीड़ा से तड़प रहा था उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था मैं उसे अपनी पीठ पर उठा कर हकीम के पास ले गया हकीम ने उसे देखकर बताया की इसे ठीक होने में कम से कम 2 महीने लगेंगे और इसकी देखभाल के लिए किसी एक को इसके पास ठहरना पड़ेगा इसीलिए मैं अपने देश लौट ही नहीं साका। अब वो मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है मैं उसे अपने साथ आपके दरबार में लेकर आया हूँ महाराज इसी वजह से मैं राजकुमारी के लिए कुछ भी नहीं लेकर आ सका।

यह सुनते ही राजा ने राजकुमार को अपने पास बुलाया और उसे शाबाशी दी और कहा तुम्हारा तोहफा तो सबसे कीमती तोहफा है एक बीमार व्यक्ति की जान बचाकर तुमने बहुत नेक काम किया है और मेरी तलाश अब खत्म हो गई है मेरी पुत्री के लिए मुझे एक अच्छा वर मिल गया है। इसके बाद राजा ने अपनी पुत्री का विवाह उस तीसरे राजकुमार के साथ बड़ी ही धूम-धाम के साथ कर दिया। (Moral Stories | Stories)

lotpot | lotpot E-Comics | bal kahani | Bal Kahaniyan | Hindi Bal Kahaniyan | kids hindi short stories | short moral stories | short stories | Short Hindi Stories | hindi short Stories | Kids Hindi Moral Stories | Kids Stories | Moral Stories | hindi stories | kids hindi stories | Kids Moral Stories | Hindi Moral Stories | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | बाल कहानियां | हिंदी बाल कहानियाँ | हिंदी बाल कहानी | बाल कहानी | हिंदी कहानियाँ | छोटी कहानी | छोटी हिंदी कहानी | छोटी कहानियाँ | बच्चों की नैतिक कहानियाँ

यह भी पढ़ें:-

Moral Story: सफलता की कुंजी

Moral Story: समझ समझ का फेर

Moral Story: कहाँ गयी तीसरी बकरी

Moral Story: सूझबूझ

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Bal Kahaniyan #Hindi Moral Stories #Kids Moral Stories #Moral Stories #Kids Stories #बच्चों की नैतिक कहानियाँ #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Kids Hindi Moral Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #kids hindi stories #छोटी कहानियाँ #छोटी कहानी #short moral stories #Hindi Bal Kahaniyan #बाल कहानियां #kids hindi short stories #लोटपोट ई-कॉमिक्स #हिंदी बाल कहानियाँ