/lotpot/media/media_files/iOtxdk5aq9c32ucma5mP.jpg)
असली सम्राट कौन
Moral Story असली सम्राट कौन:- प्रसिद्ध दर्शनशास्त्री कन्फ्यूशियस जंगल में बैठे थे। अचानक ही सम्राट उधर से गुज़रा। उन्हें एकांत में बैठे देख सम्राट ने पूछा तुम कौन हो? कन्फ्यूशियस ने कहा ‘मैं सम्राट हूँ।’ (Moral Stories | Stories)
‘सम्राट!’ सम्राट ने हैरान होते हुए कहा ‘जंगल में अकेले बैठे हो। फिर तुम सम्राट कैसे हुए?’ (Moral Stories | Stories)
मैं असली सम्राट हूँ, क्या तुम्हारे पास नौकर चाकर हैं, सेना है, अपार धन और वैभव है...
मैं असली सम्राट हूँ, क्या तुम्हारे पास नौकर चाकर हैं, सेना है, अपार धन और वैभव है। तुम जंगल में अकेले बैठे हो। कैसी आत्मभ्रांति है तुम्हें। बताओ तुम सम्राट कैसे हुए?
कन्फ्यूशियस बड़े विचारवान व्यक्ति थे। वे बोले ‘नौकर चाकर उसे चाहिए जो आलसी हो, मैं आलसी नहीं अतः मेरे साम्राज्य में नौकर चाकर की आवश्यकता नहीं।’ (Moral Stories | Stories)
सेना की आवश्यकता उसे होती है जिसका कोई शत्रु हो, इस दुनिया में मेरा कोई शत्रु नहीं है। अतः मेरे साम्राज्य में सेना की कोई आवश्यकता नहीं। धन और वैभव उसे चाहिए जो निर्धन हो, मैं निर्धन नहीं हूँ।
अतः मुझे धन और वैभव की भी कोई आवश्यकता नहीं है। (Moral Stories | Stories)
अब आप ही बताईये कि असली सम्राट कौन है? कन्फ्यूशियस की पूरी बात सुनकर सम्राट का सिर लज्जा से झुक गया और वे चुपचाप आगे चल दिए। (Moral Stories | Stories)
lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | hindi-short-stories | short-hindi-stories | kids-moral-stories | hindi-moral-stories | moral-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | chottii-hindii-khaanii