Motivational Story: सपने देखते रहें

मेरा एक दोस्त मॉन्टी रॉबर्ट्स, जो सैन सिडरो में अपना एक पशु फार्म चलाता है। उसने अपना घर मुझे इस्तेमाल करने के लिए दिया, ताकि मैं वहां युवाओं के लिए कुछ इवेंट्स करवाकर पैसे कमा सकूं।

New Update
Man with a Horse

सपने देखते रहें

Motivational Story सपने देखते रहें:- मेरा एक दोस्त मॉन्टी रॉबर्ट्स, जो सैन सिडरो में अपना एक पशु फार्म चलाता है। उसने अपना घर मुझे इस्तेमाल करने के लिए दिया, ताकि मैं वहां युवाओं के लिए कुछ इवेंट्स करवाकर पैसे कमा सकूं। मैं आपको एक युवक की बहुत पुरानी एक कहानी बताता हूं। (Motivational Stories | Stories)

एक चलते-फिरते घोड़े के ट्रेनर का बेटा था, जो एक अस्तबल से दूसरे अस्तबल,एक फार्म से दूसरे फार्म सभी घोड़ों को ट्रेनिंग देता रहता था। इससे उसकी हाई स्कूल की पढ़ाई पर गहरा असर होता था। एक बार उसके शिक्षक ने उसे एक
कागज पर ये लिखने को कहा कि वो बड़ा होकर क्या बनना चाहता है? (Motivational Stories | Stories)

Man with a Horse

उसी रात उसने सात पन्‍नों पर अपना सपना लिखा, उसने लिखा कि वो अपने घोड़े का फार्म...

उसी रात उसने सात पन्‍नों पर अपना सपना लिखा, उसने लिखा कि वो अपने घोड़े का फार्म चलाना चाहता है, जिसका मालिक वो खुद होगा। उसने विस्तारित तौर पर अपने सपने के बारे में लिखा। उसने 200 एकड़ के एक फार्म का डायग्राम आंका,
चारों तरफ इमारते हैं और बीच में अस्तबल। उसके बाद उसने 4 हजार स्केवर का घर और उस घर में 200 एकड़ के
एक ड्रीम पशु फार्म की डिजाईन बनाई।

उसने पूरे दिल से ये प्रोजेक्ट बनाया और दूसरे दिन उसे टीचर को दे दिया। उसके बाद जब टीचर ने उसे वो पेपर वापस किया तब उस कागज के पीछे एक बड़ा सा एफ लिखा था और साथ में लिखा था कि क्लास के बाद मुझसे मिलना। लड़का उस कागज के साथ टीचर से मिलने गया और पूछा कि आखिर क्यों मुझे एफ मिला। टीचर ने जवाब दिया कि,ये बिल्कुल अवास्तविक सपना है। तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं। तुम एक गरीब ट्रेनर के बेटे हो। तुम्हे ऐसे सपने नहीं देखने चाहिए। एक पशु फार्म बनाने के लिए बहुत पैसे चाहिए। एक जमीन भी खरीदनी होगी। मुझे नहीं लगता कि, तुम ये सपना पूरा कर पाओगे। तुम भूल जाओ। अगर तुम इसपर वास्तव के आधार पर अपना सपना लिखोगे तभी मैं उसे कबूल करुंगा। (Motivational Stories | Stories)

लड़का घर गया और अपने पिता से पूछा। उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे जीवन का बहुत ही अहम फैसला है। तुम्हे बहुत ही सोच समझकर फैसला लेना होगा। बैठो और सोचो। एक हफ्ते बाद लड़के ने फिर पेपर बनाया लेकिन उसमें कोई बदलाव नहीं किया। उसने टीचर से कहा कि,आप अपना एफ अपने पास रखो और मैं अपने सपने के साथ ठीक हूं।

Man with a painting in hand

मॉन्टी ने ये कहानी सबसे इसलिए कही क्योंकि वे लोग उसके 4 हजार स्केवर फुट के घर और उसके बीच 200 एकड़ के फार्म के बीच में बैठे हैं। मेरे पास आज भी स्कूल का वो कागज़ है। कुछ हफ्तों पहले वही टीचर इस फार्म में 30 बच्चों को लेकर आए थे। उन्होंने जाते-जाते कहा कि 'मैंने तुम्हारे जैसे बहुत बच्चों के सपने चुराए हैं, मै सपने चुराने वाला हुआ करता था, लेकिन तुमने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। तुममे वो क्वालिटीज़ थीं कि तुमने अपना सपना सच कर दिखाया।

सीख- किसी को अपने सपने चुराने मत दें, अपने दिल की सुने और जो करना चाहें वो करें। (Motivational Stories | Stories)

lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-stories | short-hindi-stories | hindi-short-stories | kids-hindi-stories | hindi-stories | hindi-motivational-stories | kids-motivational-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | hindii-khaaniyaan | chottii-hindii-khaanii | chottii-khaaniyaan

यह भी पढ़ें:-

Motivational Story: ममता का जादू

Motivational Story: मेहनत का दांव

Motivational Story: अंजाम

Motivational Story: जुड़वा भाई

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Bal kahania #Kids Stories #kids motivational stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #Hindi Motivational Stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #kids hindi stories #छोटी कहानियाँ