Motivational Story: ख़ुशी की दस्तक राहुल एक बेहद नेकदिल न्यूज़ पेपर डिलीवरी बॉय था। हर सुबह ठीक सात बजे, वह घर घर जाकर सबके मेल बॉक्स में समाचार पत्र डालता और फिर अपने घर लौटकर कॉलेज जाने की तैयारी करता था। By Lotpot 18 Nov 2023 in Stories Motivational Stories New Update ख़ुशी की दस्तक Motivational Story ख़ुशी की दस्तक:- राहुल एक बेहद नेकदिल न्यूज़ पेपर डिलीवरी बॉय था। हर सुबह ठीक सात बजे, वह घर घर जाकर सबके मेल बॉक्स में समाचार पत्र डालता और फिर अपने घर लौटकर कॉलेज जाने की तैयारी करता था। एक दिन, जब राहुल पेपर डिलीवरी कर रहा रहा था, तो उसने एक अजीब दृश्य देखा। एक फ्लैट के दरवाजे पर लगे मेल बॉक्स को किसी ने टेप लगाकर बंद कर रखा था। (Motivational Stories | Stories) यह कपूर अंकल के फ्लैट का मेलबॉक्स था। राहुल चिंतित हो गया। कपूर अंकल से उसकी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी जब उन्होने राहुल से रोज़ अखबार डालने की बात की थी। अंकल बहुत बूढ़े और कमज़ोर थे। राहुल ने दरवाज़े पर दस्तक दी। अंकल ने कांपते हाथों से दरवाज़ा खोलते हुए कहा, "आ गए बेटा, मैं तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहा था।" (Motivational Stories | Stories) राहुल ने कहा, अंकल देखिए किसी ने आपका मेल बॉक्स ब्लॉक कर दिया है... राहुल ने कहा, "अंकल देखिए किसी ने आपका मेल बॉक्स ब्लॉक कर दिया है।" यह सुनकर अंकल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "किसी ने नहीं बल्कि खुद मैंने जानबूझकर अपना मेलबॉक्स बंद करवाया है, ताकि तुम उसमें अखबार डाल कर चले ना जाओ और मेरा दरवाज़ा खटखटाओ, मेरा तुमसे एक ज़रूरी काम है।”हैरान होकर, राहुल ने पूछा, "जी अंकल, बताइए?" कपूर अंकल ने कमज़ोर आवाज में राहुल से विनती की "बेटा, मैं चाहता हूँ कि तुम हर दिन मेरे दरवाज़े की घंटी बजाकर या दरवाज़ा खटखटाकर मेरे हांथों में अखबार थमाया करो, क्या मेरे लिए तुम इतना एहसान कर पाओगे?” (Motivational Stories | Stories) यह सुनकर राहुल पहले तो थोड़ा हैरान हुआ, फिर तुरंत सर हिलाते हुए बोला, "ओके अंकल मैं कल से दरवाज़ा खटखटा कर या बेल बजाकर आपके हाथों में अखबार दिया करूँगा लेकिन बुरा ना माने तो क्या आप मुझे बताएंगे कि ऐसा आप क्यों चाहते हैं?’’ (Motivational Stories | Stories) कपूर अंकल के चेहरे पर उदासी छा गई, उन्होने भर्राए हुए आवाज़ में कहा, "बेटा, मेरी पत्नी का निधन दो साल पहले हो गया, मेरा बेटा विदेश में रहता है, उसे मुझसे फ़ोन पर भी बात करने की फुर्सत नहीं और मैं यहाँ बिल्कुल अकेला हूँ। सारा दिन घर में पड़े पड़े मेरा दिल घबराता है। ना मेरे घर कोई आता है ना मैं कहीं जा पाता हूँ, मेरा दिल तड़पता है किसी से मिलने के लिए, कोई तो आए और मेरे घर का दरवाज़ा खटखटाए, या घंटी बजाए और जब मैं दरवाज़ा खोलूँ तो कोई पहचाना हुआ चेहरा मुस्कुराकर मेरा हाल पूछे- बेटा तुम रोज मेरे घर की घंटी बजाकर मेरे हाथ में अखबार देना। इसके लिए मैं तुम्हें हर महीने पाँच सौ रुपए एक्सट्रा दिया करूँगा ।’’ कहते-कहते अंकल की आँखें भर आईं। (Motivational Stories | Stories) राहुल ने बूढ़े आदमी की धुंधली, नम आँखों को देखा और उनके मन में बसे अकेलेपन को महसूस किया। अंकल ने आगे कहा, "मेरी नज़रें कमज़ोर हैं। मैं अखबार नहीं पढ़ता लेकिन सिर्फ इसलिए खरीदता हूँ ताकि कोई तो आए मेरे दरवाजे पर जिसे देखकर मैं मुस्कुराऊँ।"यह सुनकर राहुल की आँखों में भी आंसू आ गए। (Motivational Stories | Stories) उसने अंकल का हाथ थाम कर कहा, "मैं रोज़ आपसे मिलने आऊंगा अंकल, मुझे पाँच सौ रुपए एक्सट्रा नहीं चाहिए, आप मेरे पिता जैसे हैं।" यह सुनकर कपूर अंकल ने राहुल को गले लगा लिया और फिर एक फ़ोन नंबर देते हुए कहा, "बेटा किसी दिन अगर मैंने दरवाज़ा नहीं खोला तो पुलिस को बुला लेना और विदेश में रह रहे मेरे बेटे को भी फ़ोन कर देना। कौन जानता है कि मेरा अंतिम समय कब आ जाए।” (Motivational Stories | Stories) उस दिन से कपूर अंकल और राहुल के बीच एक अनोखा बंधन बंध गया। हर सुबह, वह दरवाज़ा खटखटाकर अंकल की खैर खबर लेने लगा। इस घटना से राहुल समझ गया कि दुनिया में बहुत से बुज़ुर्ग अकेले और दुखदाई जीवन जी रहे हैं। (Motivational Stories | Stories) उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक मुहिम शुरू किया कि वे घर घर जाकर, जो भी बूढ़े, बुज़ुर्ग होंगे उनकी खैर खबर लेंगे और उन्हे वाट्सऐप और एस एम एस करना सिखाएँगे ताकि उन्हे जबर्दस्ती अखबार खरीदना ना पड़े और वे रोज़ अपने परिचितों को सुबह शाम गुड मॉर्निंग या गुड नाइट का मैसेज भेजते रहें। (Motivational Stories | Stories) साथ ही उनके परिचितों को भी यह बता दिया जाय कि जिस दिन गुड मॉर्निंग या गुड नाइट का मैसेज न आए तो अलर्ट होकर तुरंत खबर लें कि कहीं उनके बुजुर्ग प्रियजनो को मदद की ज़रूरत तो नहीं। आज के डिजिटल युग में हम अपना थोड़ा सा समय इन एकाकी बुज़ुर्गों को समर्पित करके उन्हे भी डिजिटल सुविधाओं द्वारा अपना अकेलापन दूर करने और सुरक्षित रहने के उपाय सिखा सकते हैं। (Motivational Stories | Stories) kids-motivational-stories | lotpot-e-comics | लोटपोट | bccon-kii-prerk-khaaniyaan | lottpott-i-konmiks | baal-khaanii | hindi-bal-kahania यह भी पढ़ें:- Motivational Story: मेहनत का महत्व चींटी और टिड्डे की प्रेरक कहानी: काम ही पूजा है Kids Motivational Story: आलसी किसान Motivational Story: सबसे कीमती मॉडल #बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Hindi Bal kahania #kids motivational stories #बच्चों की प्रेरक कहानियाँ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics You May Also like Read the Next Article