Jungle Story: तीन तितलियां

तीन भाई थे जिनके नाम नीले, पीले और लाली थे, वह तीनों तितली थे। वह तीनों सबसे सुंदर तितलियां थे और एक दूसरे के सबसे अच्छे मित्र भी थे। उनकी माँ रंगबिरंगी ने उन्हें सारी बातें सिखाई थी।

New Update
three butterflies cartoon image

तीन तितलियां

Jungle Story: तीन तितलियां:- तीन भाई थे जिनके नाम नीले, पीले और लाली थे, वह तीनों तितली थे। वह तीनों सबसे सुंदर तितलियां थे और एक दूसरे के सबसे अच्छे मित्र भी थे। उनकी माँ रंगबिरंगी ने उन्हें सारी बातें सिखाई थी। रंगबिरंगी ने तीनों को बहुत सी बातें सिखाई थी लेकिन सबसे अहम बात जो उसने उन्हें बताई थी वह यह थी कि, ‘तुम सबको एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि तुम एक दूसरे का सहारा हो और तुम्हें हमेशा एक दूसरे का साथ देना है। बेशक तुम अपने कमज़ोर पंखों के साथ उड़ते हो लेकिन अगर तुम एक साथ रहोगे तो तुम तीनों सूरज, हवा और वर्षा से भी ज़्यादा मज़बूत होगे। लेकिन अलग अलग तुम बाकी तितलियों की तरह ही दिखोगे कमज़ोर। इसलिए एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ना।’ (Jungle Stories | Stories)

जब वह बड़े हुए तो नीले, पीले और लाली विश्व की अलग अलग बातों को जानना चाहते थे। वह परियों की कहानी की तरह जीने की चाहत रखने लगे। इसलिए तीनों एक दिन दूर घूमने के लिए निकल गए। वह उत्साह और खुशी में इतने डूब गए कि जैसे कल आना ही न हो और उनकी ज़िंदगी में सिर्फ आज का दिन ही बाकी हो। (Jungle Stories | Stories)

Three Butterflies cartoon image

तभी एक घमंडी काला बादल उन तीनों को एक साथ मज़े करते हुए देख जलने लगा। उसने हंसते हुए कहा, ‘मैं देखता हूँ कि कैसे यह एक दूसरे का साथ निभाते है? मैं इनका इम्तिहान लेता हूँ।’ (Jungle Stories | Stories)

उसने वर्षा शुरू कर दी। नीले के पंख गीले हो गए। पीले के पंख भी गीले हो गए...

Three Butterflies cartoon image

उसने वर्षा शुरू कर दी। नीले के पंख गीले हो गए। पीले के पंख भी गीले हो गए और लाली के पंख भी गीले हो गए। अब उनके लिए उड़ पाना मुश्किल हो गया था क्योंकि गीले होने के कारण उनके पंख भारी हो गए थे। उन तीनों ने कहा, ‘हमें कहीं आराम कर लेना चाहिए नहीं तो हमारे पंख खराब हो जाएंगे।’ 

एक गुलमोहर के पेड़ पर लाल लाल फूल खिले हुए थे। उन्होंने कहा, ‘गुलमोहर पेड़, जब तक वर्षा बंद नहीं होती तब तक कृप्या हमें अपने फूलों में आराम करने की इजाज़त दे दो।’ (Jungle Stories | Stories)

गुलमोहर पेड़ ने कहा, ‘मैं लाल तितली लाली को आराम करने की इजाज़त दे सकता हूँ क्योंकि मेरे फूल लाल हैं। लेकिन मैं नीले और पीले को आराम नहीं करने दूंगा।’ (Jungle Stories | Stories)

red color butterflies cartoon image

लाली ने कहा, ‘अगर तुम मेरे बाकी दो भाईयों को आराम करने की इजाज़त नहीं दोगे तो मैं भी तुम्हारे फूलों पर बैठकर आराम नहीं करूंगा।’ पीले और नीले ने लाली को समझाने की कोशिश की लेकिन लाली नहीं माना। इसके बाद वह कचनार के पेड़ पर निकले नीले फूलों के पास गए। वर्षा काफी तेज़ हो गई थी क्योंकि काला बादल अपना प्लान नाकाम होते देख काफी गुस्सा हो रहा था। तीनों तितली भाईयों ने कचनार के पेड़ से कहा, ‘कचनार के खूबसूरत पेड़, जब तक वर्षा नहीं होती तब तक हमें आराम करने दो।’ (Jungle Stories | Stories)

Three Butterflies cartoon image

कचनार के पेड़ ने कहा, ‘मैं सिर्फ नीली को आराम करने दूंगा क्योंकि मेरे फूल नीले हैं।’ यह सुनकर नीली ने कहा, ‘अपने भाईयों के अलावा मुझे भी आराम नहीं करना।’ वर्षा ने उन तीनों को पूरा गीला कर दिया। जब वह अमलतस के पेड़ पर गए तब वहां भी पेड़ ने पीली तितली को आराम करने के लिए कहा क्योंकि उसके फूल पीले थे। लेकिन पीली ने भी मदद लेने से मना कर दिया।
 
फिर वह तीनों एक साथ दोबारा उड़ने लगे। यह सब देखकर बादल काफी शर्मसार हो गया था उसे अहसास हुआ कि इन तीनों भाईयों में काफी प्यार और एक दूसरे के लिए सम्मान है। तभी सूरज चमकने लगा और नीले, पीले और लाली खुशी खुशी दोबारा उड़कर घूमने लगे। (Jungle Stories | Stories)

छोटी हिंदी कहानी | हिंदी कहानियाँ | बाल कहानी | हिंदी बाल कहानी | लोटपोट इ-कॉमिक्स | लोटपोट | hindi stories for kids | kids hindi stories | hindi stories | hindi short Stories | Short Hindi Stories | short stories | Bal kahani | Hindi Bal kahania | lotpot E-Comics | kids-jungle-stories | hindi-jungle-stories

यह भी पढ़ें:-

Jungle Story: नाम स्मरण की महिमा

Jungle Story: पुरानी बात नई बात

Jungle Story: छोटों का मूल्य

Jungle Story: सौन्दर्य प्रतियोगिता

#बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Jungle Stories #Hindi Bal kahania #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #kids Jungle Stories #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #short stories #हिंदी कहानियाँ #kids hindi stories #hindi stories for kids