New Update
/lotpot/media/media_files/Gbk5nYVUNa1hONvv85uE.jpg)
प्यारी नानी
जब भी घर पर आती नानी,
फल और मिठाई लाती नानी।
मीठी बहुत बोलती नानी,
मुझको लगती प्यारी नानी।
नित्य शाम को कहती नानी,
प्यारी सी एक बाल कहानी।
करता रहता मैं शैतानी,
पर न मारती मुझको नानी।
बड़े प्यार से कहती नानी,
करो न बेटा तुम शैतानी।
इससे होती है बदनामी,
अब भी घर पर आती नानी।
फल और मिठाई लाती नानी॥
hindi-bal-kavita | लोटपोट | hindii-baal-kvitaa | baal-kvitaa | bccon-kii-kvitaa
/lotpot/media/member_avatars/lotpot red logo.png )
