बच्चों की कहानी : चुड़ैल से मुकाबला – हिम्मत और अक्ल की जीत-
पहाड़ की ढलान पर एक आदमी मिट्टी खोदने का काम करता था। वहीं, पास में एक खतरनाक चुड़ैल रहती थी, जो उस आदमी को खाने की फिराक में थी। जैसे ही उसकी नजर आदमी पर पड़ी, वह ललचाई हुई आँखों से उसे देखने लगी।