हिंदी ई-कॉमिक्स: मिन्नी और स्कूल वापसी गर्मी की छुट्टियां ख़त्म हो चुकि थीं, सभी स्कूल फिर से बच्चों की आवाज़ों से चहक उठे थे। मिन्नी भी अपने स्कूल आ चुकि थी। मिन्नी अपनी सभी फ्रेंड्स के साथ अपनी छुट्टियों की बातें शेयर कर रही थी। By Lotpot 04 Jul 2024 in Comics Minni New Update मिन्नी और स्कूल वापसी Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 हिंदी ई-कॉमिक्स: मिन्नी और स्कूल वापसी:- गर्मी की छुट्टियां ख़त्म हो चुकि थीं, सभी स्कूल फिर से बच्चों की आवाज़ों से चहक उठे थे। मिन्नी भी अपने स्कूल आ चुकि थी। मिन्नी अपनी सभी फ्रेंड्स के साथ अपनी छुट्टियों की बातें शेयर कर रही थी। (Minni | Comics) बात करते करते मिन्नी अपनी फ्रेंड्स से बोलती है कि हमें स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाना चाहिए। मिन्नी की बात सुनकर उसकी फ्रेंड्स पूछती हैं कि बात तो सही है मगर ये करेंगे कैसे? तभी मिन्नी उन सबसे बोलती है कि कुछ ऐसा करते हैं कि सभी फ्रेंड्स स्कूल आने के इस पहले दिन को याद रख सकें। तभी उसकी फ्रेंड इक्की उससे पूछती है कि ये तो हम सब समझ गए हैं मगर ऐसा क्या करें की ये दिन उन सभी के लिए यादगार बन जाए? अपनी फ्रेंड्स की बातें सुनकर मिन्नी कुछ देर सोचकर बोलती है कि हम सभी बच्चों के स्कूल बैग में चॉकलेट रख देते हैं सभी चॉकलेट्स पाकर खुश हो जायेंगे। मिन्नी का आईडिया सुनकर सभी खुश हो जाते हैं और मिन्नी से बोलते हैं कि गुड आईडिया मिन्नी। (Minni | Comics) इधर मिन्नी सभी बच्चों को खुश करने का प्लान बनती है और उधर दूसरी ओर उनकी क्लास का सबसे शैतान लड़का चिंटू उन सभी के प्लान को चोरी से सुनकर अंदर ही अंदर खुश हो रहा था और सोच रहा था कि ये रियली गुड आईडिया मेरे लिए भी है क्योंकि इधर तुम सभी के बैग में चॉकलेट्स रखकर हटोगी उधर मैं सभी के बैग्स से चॉकलेट निकाल कर अपना काम करूंगा। थोड़ी देर बाद जब बच्चों ने अपने होने बैग खोले तो किसी को अपने बैग में पत्थर मिला तो किसीको मेंढक। पूरे क्लास में हल्ला होने लगा। तभी इक्की मिन्नी से पूछती है कि ये कैसे हुआ? मिन्नी उसको बताती है कि मुझे नहीं मालूल ये सब क्या हो रहा है, मैंने तो सबके बैग में चॉकलेट्स ही राखी थीं। तभी मिन्नी बोलती है कि कोई बात नहीं चलो प्रिंसिपल मैम को फर्स्ट डे का गिफ्ट देकर आते हैं। (Minni | Comics) आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Minni | Comics) यह भी पढ़ें:- Minni E-Comics: मिन्नी की प्रदूषण रहित दिवाली Minni E-Comics: हमारी मिन्नी जासूस Minni E-Comics: मिन्नी और अप्रैल फूल Sheikh Chilli E-Comics: शेख चिल्ली और जादूगर गोगा #लोटपोट #Lotpot #Best Hindi Comics #lotpot E-Comics #बच्चों की कॉमिक्स #हिंदी ई-कॉमिक्स #Hindi E-Comics #Minni E-Comics #मिन्नी ई-कॉमिक्स #Kids E-Comics #Kids Hindi Comics #Kids Hindi E-Comics #लोटपोट ई-कॉमिक्स #Minni Comics in hindi #मिन्नी कॉमिक्स #hindi comics for kids #ई-कॉमिक्स #बच्चों की ई-कॉमिक्स #hindi e-comics for kids #best hindi comics for kids You May Also like Read the Next Article