पपीता राम ई-कॉमिक्स: पपीता राम का पैकेज

कई दिनों से पपीता राम की मम्मी पपीता राम की कुछ गन्दी आदतों से बहुत परेशान थीं, जैसे बिना हाथ धुले खाना खाने की आदत, बहार से आकर बिना पैर धुले घर में अंदर आना और भी ऐसी कई आदतें पपीता राम में थीं।

New Update
Kids cartoon character Papitaram

पपीता राम का पैकेज

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पपीता राम ई-कॉमिक्स: पपीता राम का पैकेज:- कई दिनों से पपीता राम की मम्मी पपीता राम की कुछ गन्दी आदतों से बहुत परेशान थीं, जैसे बिना हाथ धुले खाना खाने की आदत, बहार से आकर बिना पैर धुले घर में अंदर आना और भी ऐसी कई आदतें पपीता राम में थीं जिससे उसकी मम्मी काफी परेशान थीं। (Papitaram | Comics) एक दिन उन्होंने सोचा क्यों न पपीता राम की ये आदतें छुड़वाई जाएँ। इसके लिए एक दिन वो बाजार से बहुत सारा खाने का सामान लेकर आयीं और उनको पता था कि पपीता राम इन सब खाने की चीज़ों को देखकर इनपर ज़रूर झपटेगा। वो सोच रहीं थीं कि ये सब सामान लाई तो पपीता राम के लिए ही हूँ लेकिन अगर इससे पपीता राम को कुछ अच्छी आदतें सीखा दी जाएँ तो इसमें क्या बुराई है। अभी वो ये सब बातें सोच ही रहीं थीं कि पपीता राम वहां आ जाता है और पूछता है कि मम्मी क्या ले कर आयीं हैं आप? (Papitaram | Comics) पपीता राम की बात सुनकर उसकी मम्मी बोलती हैं कि मेरे पास बहुत सी खाने की चीज़ें हैं, अगर तुम अपना हाथ धुल के आओगे तो मैं तुम्हें एक बर्गर दूंगी। मुंह धो लोगे तो चिप्स का एक पैकेट भी दूँगी। और अगर पैर धो लोगे तो एक बिग चॉकलेट भी मिलेगी तुम्हे, मेरे पास तुम्हें देने के लिए बहुत सी चीजें हैं। ये सब सुनकर पपीता राम अपनी मम्मी से बोलता है कि क्या आप सच बोल रहीं हैं? इसपर उसकी मम्मी जवाब देतीं हैं कि हाँ बिलकुल मिलेगा ये सब, अगर जो-जो कहा है वो कर लोगे तो। मम्मी की बात सुनकर पपीता राम बहुत खुश हो जाता है और मम्मी से बोलता है कि अगर ऐसी बात है तो आप रुकिए मैं अभी आया। पपीता राम जल्दी ही वापस आ जाता है और अपनी मम्मी से कुछ ऐसा बोलता है कि उसकी मम्मी कुछ भी बोल नहीं पातीं हैं और पपीता राम की बात सुनकर बहुत परेशान हो जातीं हैं। (Papitaram | Comics)

पपीता राम ने ऐसा क्या बोला जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते-हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Papitaram | Comics)

cartoon character papitaram

(Papitaram | Comics)

lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Kids E-Comics | E-Comics | Hindi E-Comics | Papitaram E-Comics | Papitaram hindi comics | Hindi comics | Hindi comics | Papitaram hindi comics | Hindi comics | hindi comics for kids | Hindi comics | Papita Ram Hindi Comics | Hindi comics | Kids Hindi Comics | Papitaram | kids cartoon character | Cartoon Character | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | किड्स ई-कॉमिक्स | बच्चों की हिंदी कॉमिक्स | बच्चों की कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स

यह भी पढ़ें:-

Papita Ram E-Comics: पपीता राम और ऑर्डर का खाना

Papita Ram E-Comics: पपीताराम का जवाब

Papita Ram E-Comics: पपीता राम की पेट रुपी बस

Papita Ram E-Comics: पपीता राम और पेट का सवाल