Jungle Story: पढ़ा लिखा कुत्ता टॉमी कुत्ता शहर से पढ़ लिखकर आज वापस लौट रहा था, उसने जब शहर जाकर पढ़ने-लिखने का फैसला किया था उस समय जंगल वालों ने उसके फैसले का खूब मज़ाक उड़ाया था, उनका कहना था कि पढ़ लिखकर कुछ नहीं होना था। By Lotpot 28 Dec 2023 in Stories Jungle Stories New Update पढ़ा लिखा कुत्ता Jungle Story पढ़ा लिखा कुत्ता:- टॉमी कुत्ता शहर से पढ़ लिखकर आज वापस लौट रहा था, उसने जब शहर जाकर पढ़ने-लिखने का फैसला किया था उस समय जंगल वालों ने उसके फैसले का खूब मज़ाक उड़ाया था, उनका कहना था कि पढ़ लिखकर कुछ नहीं होना था आखिर उन सबको जंगल में ही जो रहना था। (Jungle Stories | Stories) लेकिन टॉमी ने किसी की एक नहीं मानी थी, वापस लौटते समय जब टॉमी घने जंगल के रास्ते से गुज़र रहा था कि तभी उसने देखा कि एक शेर बहुत तेज़ी से उसकी तरफ आ रहा है। शेर को देखकर टॉमी की सांस रूक गयी उसने मन ही मन सोचा, “आज तो मेरा काम तमाम शेर मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगा!” टॉमी अभी यही सोच रहा था कि तभी अचानक उसने अपने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखीं, उसके पढ़े-लिखे दिमाग ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया। वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसते हुए, जोर-जोर से बोलने लगा, “वाह! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है।” (Jungle Stories | Stories) एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी! “ऐसा कहने के साथ ही टॉमी ने जोर से डकार मारी। (Jungle Stories | Stories) टॉमी की बात सुनकर शेर सोच में पड़ गया, उसने सोचा- “ये कुत्ता कोई साधारण कुत्ता नहीं है... टॉमी की बात सुनकर शेर सोच में पड़ गया, उसने सोचा- “ये कुत्ता कोई साधारण कुत्ता नहीं है यह तो शेर का भी शिकार कर सकता है, कहीं यह मेरा ही शिकार न कर ले इसलिए अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई है!” इतना सोचने के साथ ही शेर ने अपनी पूँछ दबाई और अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। (Jungle Stories | Stories) पेड़ पर बैठा एक बन्दर जिसने टॉमी कुत्ते की पढ़ाई-लिखाई का मज़ाक उड़ाया था यह सब तमाशा बहुत गौर से देख रहा था। उसने सोचा, ‘यह अच्छा मौका है शेर को सारी कहानी बता देता हूँ मेरे ऐसा करने से शेर से दोस्ती भी हो जायेगी उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जाएगा और टॉमी को पढ़ाई करने का अच्छा सबक भी मिल जाएगा’। (Jungle Stories | Stories) वो फटाफट शेर के पीछे भागा, टॉमी कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि बंदर ज़रुर कोई साज़िश करने वाला है। उसने अपने दिमाग को तेजी से दौड़ना शुरू कर दिया। उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे टॉमी कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है, बंदर की बात सुनकर शेर जोर से दहाड़ा “चल मेरे साथ! अभी उसकी जीवन लीला खत्म करके उसे मजा चखाता हूँ”। (Jungle Stories | Stories) “चलो!” कहकर बंदर एक छलांग लगाकर शेर की पीठ पर बैठ गया। बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर टॉमी की तरफ चल दिया। टॉमी ने शेर को अपनी तरफ आते देखा तो उसे महसूस हुआ कि एक बार फिर उसकी जान को ख़तरा है मगर फिर भी वह हिम्मत कर उन दोनों की तरफ अपनी पीठ करके बैठ गया और अपनी कलाई पर बांधी घड़ी को देखकर जोर-जोर से चिल्लाकर बोलने लगा “इस बन्दर को भेजे दो घंटे हो गए कामचोर अभी तक एक शेर को फंसा कर नहीं ला सका, बहुत जोर की भूख लगी है!” (Jungle Stories | Stories) टॉमी के कहे ये शब्द जैसे ही शेर के कानों में पड़े वैसे ही उस शेर की सिट्टी-पीट्टी गुम हो गई उसके हाथ पांव कांपने लगे उसके हौंसले ने जवाब दे दिया, अगले ही पल उसने अपनी पीठ पर बैठे बंदर को नीचे पटका और सरपट वापस भाग लिया। शेर की हालत देखकर टॉमी कुत्ता मुस्कुराया और मस्ती से अपने मुंह से सीटी बजाता हुआ आगे बढ़ गया। बंदर बेचारा उसे जाता देखता रहने के सिवाय भला क्या कर सकता था। (Jungle Stories | Stories) lotpot-e-comics | hindi-bal-kahania | bal kahani | short-hindi-stories | hindi-short-stories | kids-hindi-kahania | jungle-kids-story | hindi-kids-stories | hindi-stories | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | hindii-baal-khaanii | baal-khaanii | jngl-khaanii | chottii-hindii-khaanii | हिंदी कहानियाँ यह भी पढ़ें:- Jungle Story: नहले पे दहला Jungle Story: साहस की शक्ति Jungle Story: दूसरे का हक Moral Story: ईमानदारी की जीत #बाल कहानी #लोटपोट #Lotpot #Bal kahani #Hindi Kids Stories #Kids Hindi Kahania #Jungle Kids Story #Hindi Bal kahania #जंगल कहानी #Kids Stories #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #hindi stories #hindi short Stories #Short Hindi Stories #हिंदी कहानियाँ You May Also like Read the Next Article