Public Figure: झाँसी की रानी रानी लक्ष्मीबाई
रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी शहर में हुआ था। उनके पिता मोरोपंत तांबे और माता भागीरथी सप्रे थीं। उनके पिता पेशवा के राजा बाजीराव के बिटूर जिले के सेनापति थे। पेशवा ने उनके चंचल स्वभाव के कारण उन्हें "छबीली" कहा।