स्वामी जी की यात्रा ने कई गांवों को बुरी आदतों से मुक्ति दिलाई
एक बार भारत के एक महान संत अपनी यात्रा के दौरान, एक दिन गंगा नदी के तट पर बसे एक छोटे से गाँव में पहुँचे। नदी में नहाकर वो तट पर बने एक जीर्ण शीर्ण से मंदिर में ध्यान लगाकर बैठ गए। कुछ ही दिनों में पूरे गाँव में यह खबर फैल गई कि एक संत गाँव में पधारे है, तब वहां के बुजुर्ग गाँव वाले, स्वामी जी का स्वागत करने के लिए उनके पास पंहुच गए।