New Update
/lotpot/media/media_files/viBraKwjAnEsZ4D2BiiG.jpg)
चूहे जी की बारात
00:00
/ 00:00
चूहे जी की बारात
चूहे जी की थी बारात,
हाथी दादा भी थे साथ।
कौवे ने था बैंड बजाया,
कोयल जी ने गाना गाया।
घोड़ा आया, बंदर आया,
सबने मिलकर नाच दिखाया।
तभी सामने बिल्ली आई,
चूहे जी की शामत आई।
पूंछ दबाकर भागे सरपट,
हो गई उनकी शादी चौपट।