हिंदी कविता- फूल कहाँ-कहाँ खिलते हैं?
यह कविता फूलों को प्रतीक बनाकर जीवन के मूल्यों को सिखाती है। फूल सुंदरता, प्रेम, और एकता का प्रतीक हैं। वे हमें हर हाल में मुसकुराना, भेदभाव से दूर रहना, और दूसरों के साथ मिलकर रहना सिखाते हैं। कविता में फूलों का मानवीकरण किया गया है