बाल कहानी : खुशियों की हरियाली
बाल कहानी : खुशियों की हरियाली - एक बगीचे में एक आम का पेड़ था, उसमें खूब मीठे मीठे आम लगते थे, एक दिन एक गरीब बच्चा उस पेड़ के नीचे बैठ कर रोने लगा, आम के पेड़ ने बच्चे से पूछा,"बेटा तुम रो क्यों रहे हो?" बच्चे ने कहा ,"मुझे भूख लगी है।" बच्चे की बात सुनकर पेड़ ने कहा, "तुम रोना बंद करो, और मेरे मीठे आम तोड़ कर खा लो।"