Positive News: ‘फ्लाइंग टैक्सी’ अब ट्रैफिक जाम का काम तमाम
घंटो जबर्दस्त जाम में फंसने के बाद हो सकता है कभी आपके दिमाग में भी ख्याल आया हो कि काश, आपकी कार तुरंत ‘हेलिकॉप्टर’ बन जाती और वहीं से आसमान का रूख कर लेती। अब ऐसा आइडिया वाकई हकीकत में तब्दील हो सकता है।