/lotpot/media/media_files/2025/08/13/mera-mulk-mera-desh-bal-kavita-2025-08-13-12-32-31.jpg)
बाल कविता : मेरा देश - मेरा मुल्क (15 August Special Poem)- आज़ादी (Independence) का मतलब है – अपने फैसले खुद लेने की आज़ादी, बिना किसी दूसरे देश या ताकत के दबाव में आए। भारत ने 15 अगस्त 1947 को लंबी संघर्ष यात्रा के बाद अंग्रेज़ों (Britishers) की गुलामी से आज़ादी पाई। यह दिन हमारे देश के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण (Proud) दिन है। आज़ादी सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि यह हमारी मेहनत, बलिदान (Sacrifice) और एकता (Unity) की निशानी है।
बच्चों के लिए आज़ादी का महत्व यह समझना जरूरी है कि यह हमें यूं ही नहीं मिली। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमें यह सिखाया कि हिम्मत, सत्य (Truth) और अहिंसा (Non-Violence) से भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।
आज के समय में आज़ादी का मतलब सिर्फ बाहरी ताकतों से मुक्त होना नहीं है, बल्कि यह भी है कि हम अपने विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकें, शिक्षा (Education) और समान अवसर (Equal Opportunity) पा सकें, और जिम्मेदारी से अपने देश की तरक्की में योगदान दें।
इसलिए, बच्चों को चाहिए कि वे अपने अधिकार (Rights) और कर्तव्य (Duties) को समझें, अपने देश का सम्मान करें, और इसे और बेहतर बनाने में मदद करें। आज़ादी एक कीमती तोहफ़ा है, जिसे हमें हमेशा सुरक्षित रखना है।
जन्म लिया इस मिट्टी में,
ये मिट्टी नहीं, ये शान हमारी है,
मातृभूमि इसको कहते,
ये पहचान हमारी है।
इस मिट्टी की बात भी है कुछ निराली,
यहाँ बहती गंगा, यमुना हमारी है,
आँख उठती जब इस पर कोई,
तो सबक ये उसको सिखाती है —
ये मिट्टी नहीं, ये शान हमारी है।
इस मिट्टी के रूप भी हैं अनेक,
कहीं रेत, तो कहीं है हरियाली।
इसे सींचा है जिन्होंने,
वो बेटे इसके महान हैं।
जान देकर भी जिन्होंने रखवाली इसकी है,
जन्म मिला जब मुझको यहाँ,
तब खुशी से गायी यहीं कव्वाली है,
ये देश नहीं, ये शान हमारी है।
और पढ़ें :
Tags :- आज़ादी (Azadi), स्वतंत्रता (Independence), स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighters), आज़ादी का महत्व (Importance of Freedom), 15 अगस्त (15 August), भारत की आज़ादी (India’s Independence), बच्चों के लिए आज़ादी (Freedom for Kids), देशभक्ति (Patriotism), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), भगत सिंह (Bhagat Singh), रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai), bachchon ki hindi poem | bachon ki hindi poem | bachon ki hindi poems | bachon ki poem | Best hindi poems | Best hindi poems for kids | entertaining hindi poem for kids | entertaining kids poem | hindi kids Poem | Hindi Poem | hindi poem for kids | Hindi Poem on 15 August