Hindi Moral Story for Kids- निर्दोष को दंड
चित्रानगरी के राजा के पास धन-दौलत के कोई कमी नहीं थी। उनके द्वार पर जो भी याचक आता। भरी झोली लेकर जाया करता। एक दिन कोई फकीर उनके द्वार आया तो राजा स्वयं उठकर उसे दक्षिणा देने पहुँचे। उन्होंने जैसे ही फकीर के पात्र में दक्षिणा भेंट की तो फकीर ने एक नजर राजा के चेहरे को देखा और बोला। महाराज आपके चेहरे पर उदासी क्यों?