Fun Facts: सबका प्यारा सांता क्लॉज़ हमारा
कपड़ों में बड़ी सी सफेद दाढ़ी और बालों वाले, कंधे पर गिफ्ट्स से भरा बड़ा सा बैग लटकाए, हाथों में क्रिसमस बेल लिए सांता को तो आप ज़रूर जानते होंगे। क्रिसमस पर आप इनसे मिलें भी होंगे या फिर टीवी अखबारों में इन्हें देखा होगा।