हिंदी मजेदार कहानी: गुमनाम है कोई आधी रात का समय था। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छाया हुआ था, लेकिन रामभरोसे की उस समय नींद टूटी हुई थी। आलम यह था कि गर्मियों के दिन थे और रामभरोसे अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे सोये हुए थे। By Lotpot 17 May 2024 in Stories Fun Stories New Update गुमनाम है कोई Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 हिंदी मजेदार कहानी: गुमनाम है कोई:- आधी रात का समय था। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा छाया हुआ था, लेकिन रामभरोसे की उस समय नींद टूटी हुई थी। आलम यह था कि गर्मियों के दिन थे और रामभरोसे अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे सोये हुए थे, कि आधी रात को उन्हें अचानक खन-खन करती हुई कुछ घुंघरुओं की आवाज सी आने लगी। आवाज सुनकर तो वह एकदम से चौंक कर बैठ गए। चारों ओर नजर घुमाकर जब देखा तो दूर-दूर तक उन्हें कोई भी ऐसी चीज नजर नहीं आई कि जिसके द्वारा यह आवाज उत्पन्न हो रही हो। अब तो रामभरोसे के पसीने छूटने लगे। वह बुरी तरह से डर गए थे और थर-थर कांप भी रहे थे, क्योंकि उन्हें पूरा संदेह हो गया था कि यह आवाज कुछ और नहीं बल्कि कोई भूत-प्रेत का संकेत है। बेचारे रामभरोसे की पूरी रात इसी तरह डर-डर के जागते हुए कटी। जब सुबह हुई तो उन्होंने इसके बारे में अपने सभी पड़ोसियों को बताया तो उनमें से तो कुछ लोगों ने ऐसा कहा, "भई हमें तो रात को ऐसी कोई आवाज सुनाई नहीं दी"। कुछ लोगों ने तो यह बात अन्धविश्वासी समझ कर मजाक में ही टाल दी, लेकिन पप्पू सब्जी वाला तो रामभरोसे की कुछ हद से ज्यादा ही खिल्ली उड़ा रहा था और साथ में यह फिल्मी गीत भी गा रहा था "गुमनाम है कोई, बदनाम है कोई" पप्पू को इस तरह से मजाक उड़ाते देख रामभरोसे को बड़ी शर्मिन्दगी महसूस हुई और वह मायूस होकर अपने घर के अन्दर चला गया। (Fun Stories | Stories) दूसरी रात भी रामभरोसे के साथ फिर हादसा हुआ। अबकी बार तो वह घुंघरुओं की आवाज उन्हें लगातार सुनाई दे रही थी। बेचारे फिर चौंक कर... दूसरी रात भी रामभरोसे के साथ फिर हादसा हुआ। अबकी बार तो वह घुंघरुओं की आवाज उन्हें लगातार सुनाई दे रही थी। बेचारे फिर चौंक कर बैठ गए और उन्होंने चारों ओर नजरें दौड़ाई लेकिन फिर भी उन्हें ऐसी कोई भी चीज या कोई भी व्यक्ति नज़र नहीं आया। रामभरोसे बुहत ही अधिक परेशान हो चुके थे कि आखिर ये सब माजरा क्या है? रात फिर उसी तरह डरते-डरते बीती। पप्पू सब्जी वाले ने फिर से पहले की ही भांति रामभरोसे की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। उसकी जुबान पर फिर वही फिल्मी गीत था "गुमनाम है कोई, बदनाम है कोई'' अब तो यह रोज रात का ही चक्कर हो गया था। रामभरोसे कि नींद रोज़ इसी तरह खराब हो रही थी। पप्पू सब्जी वाला भी रोज़ की ही भांति रामभरोसे का मज़ाक उड़ा रहा था और फिर वही एक फिल्मी गीत गा रहा था, "गुमनाम है कोई, बदनाम है कोई" बेचारे रामभरोसे क्या करते? परेशानी के साथ-साथ उनको रोज़ ही रोज़ शर्मिन्दगी भी उठानी पड़ रही थी। (Fun Stories | Stories) हर रात की तरह जब फिर एक रात रामभरोसे अपने घर के बाहर उसी पेड़ के नीचे सोये हुए थे तो अचानक फिर वही खन-खन करती हुई घुंघरुओं की आवाज उन्हें सुनाई दी। रोज़ की ही भांति फिर उनकी आँखें खुल गईं। आवाज़ अभी तक आ रही थी कि तभी एकाएक उनकी नजर ऊपर पेड़ की एक लचकदार डाली पर पड़ी जहां पर एक घुंघरुओं का पट्टा बंधा हुआ था और डाली समेत जोर-जोर से हिल कर खन-खन की आवाज़ उत्पन्न कर रहा था। डाली में एक डोरी बंधी हुई थी जो वहां से होकर पीछे की तरफ कहीं जा रही थी। अब तो रामभरोसे को सारी बात समझते देर न लगी कि यह सब हरकत किसी पड़ोस के व्यक्ति की ही है, जो दूर से बैठा-बैठा यह डोरी हिला-हिला कर और घुंघरुओं की आवाज़ उत्पन्न करके मुझे डरा रहा है। जब कुछ देर बाद वह आवाज आनी बन्द हो गई तो रामभरोसे यह भी समझ गए कि अब वह गुमनाम व्यक्ति सो गया लगता है। वह उठे और उस डोरी के सहारे डोरी के सिरे तक जा पहुंचे। वहां पर जो उन्होंने देखा तो देखते ही दंग रह गए। उन्होंने देखा कि पप्पू सब्जी वाला अपनी खाली सब्जी की रेहड़ी पर सोया हुआ है और वह डोरी उसके हाथ में है। रामभरोसे को पूरा यकीन हो गया कि यह सब हरकत पप्पू की ही थी। यह देख उन्हें बहुत बुरा भी लगा क्योंकि पप्पू के लिए तो यह एक मजाक था लेकिन बेचारे रामभरोसे को इसके पीछे कितनी परेशानी उठानी पड़ रही थी। (Fun Stories | Stories) यदि पप्पू को इसी तरह से छोड़ दिया तो यह अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं, इसलिए इसको भी कोई सबक सिखाना चाहिए, रामभरोसे ने सोचा। तब जो रामभरोसे ने किया, वह पप्पू अपने जीवन भर न भूल पाया। रामभरोसे ने क्या किया कि आराम-आराम से पप्पू की रेहड़ी धकेली और उसे ले जाकर मोहल्ले के बाहर एक सड़क के चौराहे पर छोड़ दिया। और जो सुबह पप्पू की दुर्दशा हुई, वह देखने वाली थी। पप्पू बीच चौराहे अपनी रेहड़ी पर सोया हुआ था और उसके चारों ओर ट्रैफिक जाम था। जब सभी गाड़ियों ने पीं-पीं, पों-पों की आवाज का हल्ला किया तो पप्पू गड़बड़ा कर उठ खड़ा हुआ और फिर अपने आप को इस दशा में पाकर एकदम हैरान हो गया। तभी दूर खड़े रामभरोसे और पड़ोस के सभी-लोग जिन्हें रामभरोसे ने सारी असलियत बता दी थी, वह सब ठहाके मार मार कर पप्पू पर हंसने लगे और पप्पू का मजाक उड़ाने लगे! तभी रामभरोसे ने भी जोर-जोर से एक फिल्मी गीत गाना शुरू कर दिया, "ये कहां आ गए हम, यूँ ही साथ-साथ चलके" यह देख पप्पू बहुत ही ज्यादा शर्मिन्दा हुआ और सारी बात समझ गया कि मेरी पोल अब खुल चुकी है। पप्पू ने किसी तरह से अपनी रेहड़ी एक तरफ खड़ी की। उसने मन ही मन यह फैसला भी किया कि अब आगे से वह किसी को भी बिना बात नहीं सताएगा। (Fun Stories | Stories) lotpot | lotpot E-Comics | Best Hindi Bal kahani | Hindi Bal Kahaniyan | mazedaar bal kahania | Hindi Bal Kahani | bal kahani | Bal Kahaniyan | bachchon ki hindi kahaniyan | bachchon ki hindi kahani | Mazedar Hindi Kahani | Hindi kahaniyan | short fun story in hindi | short stories in Hindi | kids short stories in hindi | short stories for kids in hindi | short stories for kids | kids short stories | short fun story | Kids Hindi Fun Story | hindi fun stories for kids | best hindi fun stories | Hindi fun stories | majedaar hindi kahani | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | बाल कहानियां | हिंदी बाल कहानियाँ | हिंदी बाल कहानी | बाल कहानी | बच्चों की हिंदी कहानी | हिंदी शिक्षाप्रद कहानी | हिंदी कहनियाँ | मजेदार हिंदी कहानी | हिंदी कहानी | मजेदार बाल कहानी | छोटी हिंदी कहानी | मज़ेदार छोटी कहानी | बच्चों की मजेदार कहानी | बच्चों की मजेदार हिंदी कहानी यह भी पढ़ें:- बच्चों की मजेदार हिंदी कहानी: विश्वास Fun Story: दो कंजूस Fun Story: जूते चप्पल से आई अक्ल Fun Story: ऐसी वाणी बोलिए #बाल कहानी #लोटपोट #हिंदी कहानी #Lotpot #Bal kahani #Hindi kahaniyan #Bal Kahaniyan #Mazedar Hindi Kahani #Hindi Bal Kahani #मजेदार कहानी #lotpot E-Comics #mazedaar bal kahania #हिंदी बाल कहानी #छोटी हिंदी कहानी #Hindi fun stories #Hindi Bal Kahaniyan #Best Hindi Bal kahani #best hindi fun stories #बाल कहानियां #लोटपोट ई-कॉमिक्स #हिंदी बाल कहानियाँ #hindi fun stories for kids #kids short stories #हिंदी मजेदार कहानी #short stories for kids #बच्चों की मजेदार हिंदी कहानी #Kids Hindi Fun Story #मजेदार हिंदी कहानी #बच्चों की मजेदार कहानी #हिंदी कहनियाँ #short stories for kids in hindi #kids short stories in hindi #हिंदी शिक्षाप्रद कहानी #short stories in Hindi #बच्चों की हिंदी कहानी #bachchon ki hindi kahani #bachchon ki hindi kahaniyan #short fun story in hindi #short fun story #majedaar hindi kahani #मजेदार बाल कहानी #मज़ेदार छोटी कहानी You May Also like Read the Next Article