New Update
/lotpot/media/media_files/TlolCelvALmX1jVMRsfa.jpg)
किस्मत से जुलाई माह मिला
00:00
/ 00:00
किस्मत से जुलाई माह मिला
सुनो सुनो एक बात बताने वाली है,
हमको भिगोने भैया बरसात आ गई है।
शुरू हरियाली होती जुलाई महीने में,
बादल होते बारिश होती जुलाई महीने में।
अब ना बारिश अब ना पसीना,
लेके आया रिमझिम जुलाई महीना।
बारिश में अब खूब नहाएंगे,
कागज की अपनी नाव चलाएंगे।
एक बात और बता दूं भाई,
शुरू होगी इसी महीने पढ़ाई।
एक बार फिर हम स्कूल की ड्रेस में दिखेंगे,
एक बार फिर हम क्लास का अनुशासन सीखेंगे।
सबके ही मन का कमल खिला,
किस्मत से जुलाई माह मिला।